Friday, 26 October 2018

मुंबई : इस्लाम धर्म स्वीकारने के लिए हिन्दू छात्र ने छोडा घर, पाकिस्तानी लडकी से करता था चैट !

हिन्दू युवतीयों जैसे अब हिन्दू युवकों को भी ‘लव्ह जिहाद’द्वारा फंसाने का आंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र ! यह रोकने हेतु बचपन से ही अपने बच्चों को धर्मशिक्षा देकर उनमें धर्माभिमान निर्माण करना आवश्यक है ! – vsk,odisha

जगदीश दालाराम परिहार
मुंबई : मुंबई में २३ साल के एक छात्र ने अपना घर छोड़ दिया है। छात्र के कट्टरपंथी होने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि यह छात्र शायद खाड़ी देश चला गया है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करानेवाले परिवार ने पुलिस को बताया है कि छात्र जगदीश दालाराम परिहार ने अपने भाई को फोन पर बताया है कि वह इस्लाम स्वीकार करने जा रहा है। उसने कहा है कि वह हिन्दू धर्म को नापसंद करता है !
परिवार ने कहा कि परिहार मुंबई के मुलुंड का रहनेवाला है। वह सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला के साथ चैट करता था। मंगलवार को घर छोडने से पहले अपने साथ वह पासपोर्ट सहित सभी दस्तावेज ले गया है। उसने बैंक खाते से पैसे भी निकाल लिए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिहार ने गुरुवार सुबह अपने परिवार के सदस्यों को फोन किया और बताया कि वह सुरक्षित है और वह डेढ महीने बाद घर लौटेगा। पत्राचार से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा परिहार अपने माता-पिता और एक छोटे भाई के साथ रहता है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मंगलवार को घर छोडने के बाद उसने अपने छोटे भाई भावेश को फोन किया और उससे कहा कि वह हिंदू धर्म को नापसंद करता है इसलिए इस्लाम धर्म स्वीकार करने जा रहा है। इसके बाद उसके परिवार ने मुलुंड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई !’
पुलिस की जांच में आखिरी लोकेशन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बता रही थी। भाई ने बताया कि महिला से उसे चैट करने से रोका गया था, लेकिन उसने इसपर ध्यान नहीं दिया था।
स्त्रोत : जागरण

No comments:

Post a Comment

विहिप ने मतांतरण के मुद्दे को विधानसभा में उठाने नेता प्रतिपक्ष से की मांग

‘ ଧର୍ମାନ୍ତରୀକରଣ विहिप ने मतांतरण के मुद्दे को विधानसभा में उठाने नेता प्रतिपक्ष से की मांग https://www.naidunia.com/ chhattisgarh/bilaspur-v...